नेपाल -बुटवल बनेगा ध्वनि प्रदूषण मुक्त शहर-डीआईजी ट्रैफिक ।
नेपाल -बुटवल बनेगा ध्वनि प्रदूषण मुक्त शहर-डीआईजी ट्रैफिक ।
आई एन न्यूज काठमांडू नेपाल:
नेपाल के सभी प्रमुख महानगरों को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस प्रमुख डीआईजी सर्वेन्द्र खनाल ने सख्त निर्देश यातायात से जुड़े अधिकारियों को दिया है।
बताते चले कि वीरजंग,काठमांडु, बिराटनगर, जनकपुर, बुटवल, पोखरा, हथौड़ा आदि शहरों के चिन्हित संवेदनशील चौक चौराहों को ध्वनि निषेध क्षेत्र के रूप में घोषित कर सूची उपलब्ध कराने को कहां है।
श्री खनाल भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र में अपने विभागीय कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं।
इसके अलावा इन्होने
कुख्यात अपराधियों और इनामी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा, यशीन भटकल की गिरफ्तारी और फुटबॉल मैच फिक्सिंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका थी।
मैच फिक्सिंग के अनुसन्धान के लिये उन्हें सम्मानित भी किया गया था। डीआईजी के ध्वनि प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के प्रयास को काफी सराहा जा रहा है।