सोनौली-अधूरे पड़ा शौचालय ,कार्यदायी संस्था भुगतान ले फरार।
सोनौली-अधूरे पड़ा शौचालय ,कार्यदायी संस्था भुगतान ले फरार।
आई एन नूज सोनौली डेस्क:
सोनौली मंदिर के महन्थ सुरेश मणि त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को एक शिकायत मांग पत्र देकर कस्बे के रामजानकी मंदिर परिसर में अधूरे पड़े शौचालय में की गयी धांधली की जांच की मांग किया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिरपरिसर में बॉर्डर डबलपमेन्ट योजना के अंर्तगत 18 लाख रुपये की लागत से सम्बंधित कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया।
जो आठ माह बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है और
कार्यदायी संस्था काम छोड़ कर फरार है । जब कि विभाग सारा भुगतान संस्था को दे चुका है।ऐसा उनका कहना है।
श्री मणि ने अधिकारीयो से निष्पक्षता पूर्वक जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।