यूपी की जनता को ठगने का काम रही मोदी सरकार: मायावती

यूपी की जनता को ठगने का काम रही मोदी सरकार: मायावती

आईएन न्यूज ब्यूरो, सहारनपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को यूपी के सहारनपुर जिले में हुई रैली में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने मंच से पीएम मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित को भी नहीं बख्शा। मायावती ने लोगों से पूछा आपको रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता मिला, नहीं मिला।’ पीएम मोदी के सारे दावे और वादे खोखले थे। पीएम ने देश की जनता और खासकर यूपी की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

मायावती ने और क्या कहा:
आरएसएस के एजेंडे पर बीजेपी काम कर रही।

बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त।

बीजेपी के अच्छे दिन का वादा बुरे दिनों में बदला।

एसी में बैठने वाले किसानों का कर्जा माफ किया था, कांग्रेस का 70 हजार करोड़ कर्जा माफ करना धोखा।

बीएसपी की जीत को कोई रोक नहीं पाएगा, केंद्र में 54 साल तक कांग्रेस की सरकार रही है।
यूपी में बसपा की बहुमत से सरकार बनेगी।

सीएम की शह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया।

आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है।

यूपी में गुंडाराज है, हत्या, लूट और बलात्कार आम बात हो गई है।

दिल्ली न संभाल पाने वाले यूपी को क्या संभालेंगे।

कांग्रेस ने पदोन्नति बिल को अटकाया।

बीजेपी ने बड़े-बड़े कार्य प्राइवेट सेक्टरों को दिए।

    How useful was this post?

    Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए