सोनौली से बनारस जा रही जनरथ बस नाले में गिरी, यात्री परेशान ।
सोनौली से बनारस जा रही जनरथ बस नाले में गिरी यात्री परेशान ।
आई एन न्यूज सोनौती ब्यूरो:
सोनौली डिपो से बनारस के लिए जा रही जनरथ रोडवेज बस डिपो सोनौली थाना क्षेत्र के कुंनसेरवा स्थित एक नाले में गिर गई है । जिसके कारण कुछ देर के लिए अन्दर से आने वाले नौतनवा सोनौली मार्ग परआवागमन ठप हो गया । बस के यात्री काफी परेशान है।
शनिवार की शाम करीब सवा 7:00 बजे up53dt4831
जनरथ बस सोनौली से बनारस के लिए जा रही थी की सोनौली से नौतनवा के कस्बे वाले मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित एक नाले में बस गिर गई।
हलाकि इस घटना में कोई यात्री चोटिल नहीं है । किंतु बस नाले में फंसी हुई है यात्री परेशान हैं। नाली में फंसने के कारण काफी देर तक नौतनवा से सोनौली कस्बे से आने वाले मार्ग पर आवागमन ठप रहा बस को निकालने का प्रयास शुरू हो गया है।