दिन दहाड़े आलमारी का ताला तोड़कर भीषण चोरी
दिन दहाड़े आलमारी का ताला तोड़कर भीषण चोरी ।
शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चुन्नीपुर की घटना ।
विशेष संवाददाता– ज़फर खान
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर बिराम नहीं लग पा रहा है। आज हद तो यह हो गयी कि रात को कौन कहे दिन दहाड़े
चोरो ने घर के अन्दर आलमारी का ताला तोड़कर तीन लाख रू० से अधिक रुपये के गहनो पर हाथ साफ कर फरार हो गये।
मिले खबरो के मुताबिक शनिवार की सुबह सात बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार पुलिस चौकी अन्तर्गत मोहनापुर स्थित चुन्नीपुर में कृषि विभाग के कर्मचारी के घर में दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना से पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गयी है। अज्ञात चोर घर और आलमारी का ताला तोड़कर तीन लाख के कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गये।
बता दे कि कृषि विभाग के कर्मचारी सुरेश चन्द वर्मा महानगर में स्थित ससुराल में अपने परिजनों को छोड़ने गए थे। अपराह्न 12 बजे जब वापस लौटे और घर के मेन गेट का ताला खोले तो अन्दर कमरे में बिखरा समान व आलमारी के लाकर से कीमती ज्वेलरी गायब देखकर आवाक रह गए। उन्होने इसकी सूचना तत्काल शाहपुर पुलिस को दी। पीड़ित के मुताबिक तकरीबन तीन लाख रूपये के कीमती ज्वेलरी उन्होने लड़की की शादी के लिए खरीदे थे, जो गायब है । इस बाबत पादरी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह का कहना है कि छुट्टी से वापस आया हूं, घटना की जानकारी अभी मिली है, शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।