नौतनवा– डीसीएम व बाइक में भिड़ंत एक घायल, हालत चिंताजनक
नौतनवा– डीसीएम व बाइक में भिड़ंत एक घायल हालत चिंताजनक
(मनोज पाण्डेय)
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क
नौतनवा कस्बा के घंटा घर चौराहे के पास कोल्हुई थाना क्षेत्र के राज मंदिर निवासी राम अवतार उम्र 45 बर्ष किसी कार्य से नौतनवा आया हुआ था और वापस घर जा रहा था। तब तक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही एक डीसीएम की चपेट मे जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
मौके पर नौतनवा पुलिस पहुच कर डीसीएम को कब्जे मे ले लिया और घायल व्यकित को न्यू पीऐचसी नौतनवा लाया गया । जहा चिकित्सक एमपी सोनकर प्रथमिक उपचिर के बाद हालत गम्भिर देखते हुए जिला आस्पताल रेफर कर दिया।