बृजमनगंज क्षेत्र मे सडक पर गिरा पेङ , एक घर धवस्त तीन विधुत पोल टूटा
बृजमनगंज / महराजगंज
आईएन न्यूज –थाना कस्बा बृजमनगंज में समायोजित ग्राम सभा शाहाबाद के सहिजनवा रोड पर एक आम का पेड़ उखड़ कर गिर गया । जिसके चपेट में आने से एक आवासीय फुस का माकन ध्वस्त हो गया व तीन विद्युत् पोल टूट गए । इस घटना में एक 8 वर्षीय बालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर रात कस्बा बृजमनगंज के सहिजनवा रोड पर एक वर्षो पुराना विशाल आम का पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर जमीदोज हो गया । इस घटना में गफ्फार अंसारी की आवासीय फुस की झोपडी भी चपेट में आ गयी । गनीमत रहा लोगों की जान बच गयी । परिवार का एक मात्र 8 वर्षीय बालक निरहू आंशिक रूप से घायल हो गया । इसके साथ ही कुल तीन विद्युत् पोल भी टूट गए । लोगों की माने तो यह पेड़ कई माह से गिरने के कगार पर था । और लोगों द्वारा इसे कटवाए जाने की काफी प्रयास भी किया गया । पर जिम्मेदार मौन रहे ।