दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस में पकड़ा गया तस्करी का कपड़ा
दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस में पकड़ा गया तस्करी का कपड़ा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल मैत्री समझौते के तहत चलने वाली नेपाली नंबर की बस से तस्करी की जा रही है। इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली।
दिल्ली से काठमान्डू जा रही बस नम्बर ना 5 ख – 5309 की सोनौली बार्डर पर तलाशी हुई। इस दौरान तस्करी के कपड़े बरामद हुये। यह बरामदगी एसएसबी जवानों ने की। पकड़े गये कपड़ों को जब्त कर लिया गया है।
सुबह करीब आठ बजे दिल्ली से काठूमांडू जा रही नेपाली बस को एसएसबी जवानों ने रुटीन जांच के क्रम में रोका। इस दौरान कई झोलों में छ्पाकर रखे गये कपड़े बरामद हुए। पूछ़ताछ़ में किसी भी यात्री ने नहीं बताया कि कपड़े किसके हैं। वही बस चालक व परिचालक भी यह कह बात टालते रहे कि रहे कि कपड़े यात्रियों में से ही किसी के हैं।