नेपाल :- विजय जलूस निकालने के दौरान मारपीट, पथराव व फायरिंग
नेपाल :- विजय जलूस निकालने के दौरान मारपीट, पथराव व फायरिंग
आई एन न्यूज, नेपाल डेस्क:
नेपाल के रौतहट जिले में सोमवार को चुनावी विजय जुलूस निकालने के बाद जमकर हिंसा हुई। हुआ यूं कि जीत के बाद सांसद बने मोहम्मद अफताव आलम और विधायक राजकिशोर यादव के विजय जूलूस निकाला। जब जुलूस कस्बा के घनी आबादी क्षेत्र में आया तो कुछ़ विपक्षियों ने जूलूस पर पथराव कर दिया। फिर माहौल बिगड़ गया। जम कर मारपीट हवाई फायरिग हुई। जिसमें दोलोग घायल हो गये। मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है एसपी यज्ञ विनोद पोखरे ने बताया कि स्थिति नियन्त्रण में है ।