सोनौली नपं का शपथ ग्रहण संपन्न, नहीं आया एक वार्ड सदस्य
सोनौली नपं का शपथ ग्रहण संपन्न, नहीं आया एक वार्ड सदस्य
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगरपंचायत बोर्ड के निर्वाचित अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण मंगलवार को सोनौली स्थित एक मैरेज हाल में संपन्न हुआ। अध्यक्ष कामना देवी समेत कुल चौदह में से तेरह वार्ड सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
एसडीएम नौतनवा प्रेम प्रकाश अंजोर ने नगर पंचायत बोर्ड को शपथ दिलवाई। जो वार्ड सदस्य नहीं आ सका वह कुछ़ दिम पूर्व ही सोनौली में हुए एक विवाद का आरोपी है, और फरार बताया जा रहा है।
इस अवसर पर वहां मौजूद विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि
नौतनवा का काया कल्प किया है अब सोनौली का काया कल्प करेगें । नशे का कारोबार बन्द होना चहिए और तफरका पैदा करने की कोशिश की गयी तो हम बर्दाश्त नही करेगे।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भक्ती गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम में
अजित मणि त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी ,अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र राव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में नव ज्योति एकेडमी सोर्नौली की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी।
कस्बे का एक युवक कई भोजपूरी संगीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।