नौतनवा में पंद्रह वार्ड सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार
नौतनवा में पंद्रह वार्ड सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा के एक मैरेज हाल में मंगलवार को आहूत किये गये नगरपालिका बोर्ड शपथ ग्रहण समारोह का पंद्रह सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। कुल पच्चीस सभासदों में केवल दस वार्ड सदस्यों ने शपथ ली। इस घटना क्रम से शपथ ग्रहण समारोह में काफी गहमा गहमी रही।
बतादें कि ये यही वार्ड सदस्य हैं, जो निर्वाचन के बाद ईओ को ज्ञापन दिये थे कि शपथ ग्रहण समारोह में फिजूलखर्ची न हो। शपथ ग्रहण सादे व कम खर्च के भीतर नपा कार्यालय में हो।