हसिया गायब होने को लेकर दबंगो ने महिला बच्चो को पीटा
दबंगो ने घर मे घूस महिला समेत पूरे परिवार को पीटा
– हसिया गायब होने को लेकर हुआ विवाद
– करीब एक माह पूर्व रामाकान्त के मकान से गायब हुआ था हसिया
– संदेश को लेकर महिला को किया लहुलुहान
– ग्रामसभा बोदना की घटना, कोतवाली मे दिया तहरीर
आईएन न्यूज /ठूठीबारी प्रतिनिधि/महाराजगंज
सूनकर हैरत होगी पर सच तो सच है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना मे एक माह पूर्व गायब हुए हसिया को लेकर एक परिवार के लोगों ने मिलकर दूसरे परिवार के सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पक्ष ने नामजद तहरीर दे स्थानिय कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार की सुबह ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना निवासिनी श्रीमती शीला देवी पत्नी लव सिंह ने रामाकान्त व उसके परिवार के सदस्यों पर घर मे घूस मारपीट की तहरीर दी है। श्रीमती शान्ति देवी ने बताया कि उसका पति बाहर रह कमाने के लिए गया हुआ है। घर मे बुढ़े सास व ससूर व उसके 3 मासूम बच्चे हैं। विगत् एक माह पूर्व रामाकान्त के घर से एक हसिया गायब हो गयी थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब हसिया का पता नही चला तो रामाकान्त के परिवार के सदस्यों को शान्ति देवी के घर वालों पर संदेह हुआ और इसी बात को लेकर रामाकान्त के परिवार वालों ने घर मे घूस शान्ति देवी को बूरी तरह से मारा-पीटा यहां तक कि बुढ़े सास-ससुर तक को नही छोड़ा मासूम बच्चों तक को मारापीटा गया। शान्ति देवी ने अपना मेडिकल करा स्थानिय कोतवाली मे लिखित तहरीर दी है। वही प्रभारी कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला की तरफ से तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी दोषी बख़्सा नही जायेगा चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।