नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें–गुड्डू खान

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें--गुड्डू खान

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें--गुड्डू खान

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें–गुड्डू खान
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा में नगरपालिका बोर्ड का शपथ ग्रहण सपन्न हुआ। सपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने भारी संख्या में उपिस्थत लोगो को

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें--गुड्डू खान

सम्वोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए डीपीआर बनकर तैयार है। मेरे खून का अंतिम कतरा आपकी सुरक्षा और सम्मान के लिए बहेगा। इसी क्रम में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष गुङ्डू खान ने कहा कि वह नगरवासियों का अजीवन कर्जदार रहेंगे और विकास को लेकर संकल्पित है।

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें--गुड्डू खान
श्रीखान ने कहा कि मेरे लिए सब कुछ आप है आपका कर्ज आजीवन नही उतार पाउंगा नौतनवा स्मार्ट सिटी बनेगा ।आपका पैर पकड़ कर नहीं उतार पाउगा लेकिन फूस की झोपड़ी नहीं रहेगी । हर घर को गैस चुल्हा देकर आपका कर्ज चुकाउगा।सभाषदो ने भी सपथ लेते हुए कहा कि कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी पूवर्क करूगां।

नौतनवा नगरवासियो का हम आजीवन कर्जदार रहेगें--गुड्डू खान
सपथ ग्रहण समारोह में खूब देर तक नगर के वरिष्ट लोगो को फूल माला पहना कर सम्मानित करने का दौर चला ।
इस क्रम में सभी धर्म के अगुवा फादर मैथ्यू नफीस अजहर शास्त्री ज्ञानी जी को भी फूलमाला पहना कर स्वागत और सम्मान किया गया। पूर्व प्रमुख रामअधार दूवे को गुङ्डू रवान ने तलवार भेट किया। दस सभासदों ने शपथ ग्रहण किया जब कि 15 सभाषदो ने सपथ नहीं लिया।
सपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री श्याम नरायन तिवारी,डा० अजित मणि त्रिपाठी ,बंटी पान्डेय सहित तमाम लोगो ने अपना विचार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे