सोनौली–कबाड़ से लदी संदिग्ध डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा
सोनौली–कबाड़ से लदी संदिग्ध डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजरजोत गांव के पास पुलिस ने एक लोड डीसीएम को पकड़ कर सीज कर दिये जाने की खबर है।
मंगलवार के तीसरे पहर सोनौली से नौतनवा जा रहे क्षेत्राधिकारी नौतनवा सुरेश कुमार रवि ने एक संदिग्ध डीसीएम को पकड़ कर सोनौली कोतवाली को सौप दिया।
बताया गया है कि उक्त डीसीएम पर कबाड़ लदा हुआ है जो बार्डर पर स्थित फरेन्दी तिवारी टोला से लादकर आ रहा था।
पुलिस ने उक्त स्क्रैप से लदी डीसीएम को सीज कर दिया है ।
इस सबंध मे प्रभारी कोतवाल सोनौली राजेश कुमार ने बताया कि एक डीसीएम पकड़ा गया है और कार्यवाही किया जा रहा है।