नौतनवा: गुड्डू खान के लिये चुनौती हो सकती है पंद्रह सभासदों की बगावत

नौतनवा: गुड्डू खान के लिये चुनौती हो सकती है पंद्रह सभासदों की बगावत

नौतनवा: गुड्डू खान के लिये चुनौती हो सकती है पंद्रह सभासदों की बगावत

नौतनवा: गुड्डू खान के लिये चुनौती हो सकती है पंद्रह सभासदों की बगावत

आईएनन्यूज, नौतनवा से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

कभी-कभी अपने आप को आलासियासतदार समझने वाले लोगों के लिये भी एक हल्की सी हलचल माथे पर बल ला देती। १२ दिसंबर वर्ष २०१७ को नौतनवा नगरपालिका परिषद बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में जो कुछ़ भी हुआ, वह उक्त लिखित पहले वाक्य के सारगर्भिता को समेट़े सा लगता है।
माने या ना मानें, नौतनवा नगरपालिका की राजनीति में यह पहली राजनैतिक करवट़ सी प्रतीत सी हो रही है। ,,शायद पूरे प्रदेश का यह पहला वाकया है कि चुनाव के तुरंत बाद ही निर्वाचित सभासदों का बाहुल्य घोषित व आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह से अलग-थलग रहा। कारण बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के नाम पर बेजा खर्च हो रहा है, और वह ऐसे बेजाखर्ज कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
आदर्शता की गज़ब मिसाल लग रही है। वो भी ऐसे जिले के एक नगरपालिका शहर में, जो पूरे भारत के सबसे पिछ़ड़े जिले व क्षेत्रों में शुमार है।
पूरे मूवमेंट में भाजपा फैक्टर लग रहा है। पंकज चौधरी जिले का सांसद, बगलगीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ! बावजूद इसके निर्दल की क्या हेकड़ी।
मगर यहां लोचा विधायक अमनमणि त्रिपाठी खेमें की वजह से लगता प्रतीत हो रहा है। वही खेमा जो निर्दल जीत के बाद मुख्यमंत्री की करीबीगिरी की धुनी रमा रहा है। भाजपाईयों में आक्रोश वाजिब है। ये मेरी निजी राय हो सकती है, मगर मानें या ना मानें अब मामला अमनमणि बनाम सत्ता पक्ष के कारिंदों के बीच है। पंद्रह सभासद बनाम विधायक अमनमणि सा मुकाबला लग रहा है। इस मुकाबले में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह की मौन स्विकृति से भी नौतनवा के सियासत का रंग प्रगाढ़ता के पथ पर है। निकाय चुनाव परिणामों के बाद ही सही।
गुड्डू खान के लिये यह रियल टेस्ट की घड़ी है। सियासी सूझबूझ के रियल टेस्ट की। ,,फिलहाल अब तक की त्वरित गतिविधियां यही बता रही हैं कि जीत की हैट्रिक लगाये गुड्डू खान के लिये कुछ़ कठिन चुनौतियां सामने हैं। ,,इंड़ोनेपाल न्यूज वेबपोर्टल भी इस रोचक व राजनैतिक द्वंद पर पल पल की निगाह व विष्लेषण परोसे हुये है । ,,डोंट मिस,,,

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे