नगर के एक व्यापारी की पुत्री की जलकर हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को रखा मोर्चरी में।
नगर के एक व्यापारी की पुत्री की जलकर हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को रखा मोर्चरी में।
* पुलिस ने छिपाया मृतक का सुसाईट नोट, जानकारी देने से किया इनकार।
* मृतिका नगर के एक अंग्रेजी स्कूल में 11वीं में पढ़ती थी।
उत्तराखंड।
हनुमंतपुरम, गंगानगर में रहने वाले नगर के व्यापारी मुकेश गाबा की पुत्री सुहाना गाबा (उम्र लगभग 16वर्ष) को पड़ोसियों ने देर शायं घर से आग की लपटों से लिपटी बाहर की और भागती देखी, जिसे पड़ोसियों ने नगर के एक निजी हॉस्पिटल पहुँचाया, जिसकी सूचना पर हॉस्पिटल पहुँचे परिजनों ने सुहाना को देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन ज्यादा जलने व नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजन सुहाना को वापस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले आये और भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने सुहाना को मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना दी। ऋषिकेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया, कल पोस्टमार्टम होने बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा, वही कैलाश अस्पताल में भर्ती मृतका ने नेहरू चौकी पुलिस को पारिवारिक क्लेश के कारण आत्महत्या करने का बयान दिया था।