पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का धूम धाम से मनाया गया जन्मदिन।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का धूम धाम से मनाया गया जन्मदिन।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के जन्मदिन नौतनवा स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शरद पवार जनता के हित में हमेशा से संघर्षरत रहे हैं।
आज कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि सरकार के हर गलत नीतियों का विरोध करते हुए जनता के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश चतुर्वेदी द्वारा सूरज प्रकाश तिवारी, पवन कुमार वर्मा, दीपू पाठक, मुस्तफा सिद्दीकी, विजय कुमार सिंह, मोतीचंद, शकुंतला को पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया।
इस दौरान भरत जायसवाल, फिरोज खान, रामचंद्र पाठक, अखिलेश तिवारी, शकुंतला साहनी, इरफान खान, फैयाज, चंद्र प्रकाश तिवारी, सुग्रीव पासवान, अजीज अहमद, संदीप, प्रदीप, पारसनाथ जायसवाल, कैलाश, रवि प्रसाद, माधवराम, पिंटू तिवारी, नागेश्वर गिरी, प्रेमचंद्र आदि उपस्थित रहे।