रहस्यमय ढंग से वरिष्ठ आईएएस लापता
रहस्यमय ढंग से वरिष्ठ आईएएस लापता
आई एन न्यूज ब्यूरो, दिल्ली।
-दिल्ली के सुरक्षित समझे जाने वाला जिला द्वारका से एक जितेन्द्र कुमार झा नामक वरिष्ठ सिविल सर्विस अधिकारी रहस्मय परिस्थितियों में गुम हो गया, मंत्रालय में तैनात अधिकारी के लापता होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, सूत्रों से पता चला है कि ये अधिकारी कल अपने घर सेक्टर 9 से खाना खाकर बाहर घूमने निकल गया था जिसका अभी तक कोई पता नही चला है, लापता अधिकारी कि पत्नी भावना झा ने बताया कि वो सोमवार सुबह 10 बजे अपना पर्स लेकर निकले थे और अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे, मेने दोफहर उनके ऑफिस फोन किया तो पता चला कि ऑफिस नही आये तब पुलिस को सूचना दी, द्वारका साउथ थाना SHO अजय कुमार सिंह ने बताया कि ITL पब्लिक स्कूल के CCTV कैमरों में सुबह 10 बजकर 9 मिनट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं अब मेटो के CCTV कैमरों की फुटेज देख रहे हैं, जितेन्द्र कुमार झा सरकारी मंत्रालय में कार्यरत हैं, द्वारका साउथ थाना पुलिस ने गुमशुदगी की FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई हैं। कैमरे के सामने कोई पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।