नौतनवा क्षेत्र के चार भू माफियाओं पर मुकदमा, अन्य पर भी शिकंजे की तैयारी
नौतनवा क्षेत्र के चार भू माफियाओं पर मुकदमा, अन्य पर भी शिकंजे की तैयारी
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा व आसपास में सक्रिय भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने कमर कस लिया है । शिकायतों के आधार पर उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दिया गया है ।
जिसके क्रम में बुधवार को एसडीएम नौतनवा ने अपने सर्किल के अधिकारियों की एक बैठक कर कार्रवाई करते हुए उनके चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुये रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी।
बुधवार को नौतनवा तहसील में एसडीएम नौतनवा प्रेम प्रकाश अंजोर ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि एंटी भू माफिया अभियान के तहत पुलिस और राजस्व के अधिकारीयो की तीन टीम गठित की गई है ।
भू-माफियाओं को चिन्हित करने की कार्रवाई अभी चल रही है।और कुछ भू माफियाओं को चिन्हित किया गया है और चार भूमाफियाओं के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । जिनके नाम उमेश चंद्र शुक्ल प्रबंधक विश्वंभर नाथ इंटर कॉलेज रतनपुर ,रामनरेश पुत्र पथराज सिंह रतनपुर नौतनवा ,रामदेव पुत्र रामसुभग कोर्ट कमरिया व गणेश पुत्र प्यारे लुठहवा के खिलाफ धारा 3 5 व 447 दर्ज कर बेदखली हेतु धारा 67 के वाद योचित किया गया है ।
उन्होंने कहा कि सभी सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
प्रशासन के इस कार्यवाही से भूमाफियाओ में खलबली मच गया है ।