वसूली करने गये पीआरवी (डायल सौ) सिपाहियों व चालकों में नोंक-झोंक
वसूली करने गये पीआरवी (डायल सौ) सिपाहियों व चालकों में नोंक-झोंक
आईएनन्यूज, नौतनवा:
सोनौली- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से वसूली की बात को लेकर ट्रक चालकों की तनातनी व विवाद का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बुधवार की शाम कुछ़ ऐसा ही नज़ारा नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहे पर दिखा।
वहां आये दिन वसूली कर रहे डायल सौ पुलिस कर्मियों का पाला एक पढ़े-लिखे पंजाब के ट्रक चालक से पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने कतार में आगे करने के एवज़ में धन की मांग की, तो चालक विफर पड़ा। जमकर नोंक-झोंक की। बोला मैं न देने वाला एक पैसे, किस अधिकार से आये मेरे पास।
विवाद गहराते देख लोग भी जुट़ने लगे। पुलिस कर्मियों ने बात को बढ़ता देख वहां से भाग लेने में ही भलाई समझी। विवाद व नोंक-झोंक की तस्वीर को इंड़ोनेपाल न्यूज रिपोर्टर ने अपने कैमरे में कैद कर ली। ,,और फिर ख़बर बनी।