24 दिसंबर को हो सकता नौतनवा के १५ सभासदों का शपथ ग्रहण
24 दिसंबर को हो सकता नौतनवा के १५ सभासदों का शपथ ग्रहण
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा नगर पालिका बोर्ड के सपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाले 15 सभासद 24 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाले इन 15 सभासदों को नौतनवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में बड़ी सादगी के साथ सपथ लेगे।
इन सभासदों का उत्साह वर्धन करने तथा सपथ समारोह का शोभा बठाने के लिए महाराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी भी शरीक हो सकते हैं ।
स्मरण रहे कि नौतनवा के एक मैरेज हाल में मंगलवार को आहूत किये गये नगरपालिका बोर्ड शपथ ग्रहण समारोह का पंद्रह सभासदों ने बहिष्कार कर दिया था। कुल पच्चीस सभासदों में केवल दस वार्ड सदस्यों ने शपथ लिये थे। इस घटना क्रम से शपथ ग्रहण समारोह में काफी गहमा गहमी रही।
बतादें कि ये यही वार्ड सदस्य हैं, जो निर्वाचन के बाद ईओ को ज्ञापन दिये थे कि शपथ ग्रहण समारोह में फिजूलखर्ची न हो। शपथ ग्रहण सादे व कम खर्च के भीतर नपा कार्यालय में हो।