नौतनवा नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष का हुआ सम्मान ।
नौतनवा नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष का हुआ सम्मान ।
आई एन न्यूज नौतना डेस्क:
नगर पालिका परिषद नौतनवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू खान तथा सभासद भानू कुमार, व्रिजेश मणि त्रिपाठी व शाहनवाज खान को वार्ड नं0 12 सिद्धार्थ नगर मुहल्ले में राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में वार्ड के सम्मानित नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनंदन स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो में मुख्य रुप से राजेन्द्र जायसवाल,राधेश्याम त्रिपाठी, मनोज जायसवाल द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे स्मृति चिंन्ह भेट किया। और एक दुसरे को जीत की बधाई दी।
गुड्डू खान ने जीत की हैट्रिक लगाने की सौगात देने के लिए सभी नागरिकों को धन्यबाद देते हुए अपने आपको ऋणी बताया ।
इस अवसर पर सहदाब खान, सद्दाम, राजकुमार गौड़,ज्ञानेश सिंह,तुलसी थापा, गुंजा वर्मा, दुर्गावती, कलावती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।