सोनौली सीमा: सोलह दिसंबर के बाद बंद हो जायेगी रात १२ तक वाली कस्टम प्रकिया
सोनौली सीमा: सोलह दिसंबर के बाद बंद हो जायेगी रात १२ तक वाली कस्टम प्रकिया
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क;
अंतर्राष्ट्रीय महत्व का स्थान भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर तीन दिनो तक मालवाहक वाहनो के लिए अर्द्धरात्रि तक खुला रहेगा।
बता दे कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में चुनाव के मद्देनजर करीब 72 घंटे तक वाहनों के आवागमन ठप होने से भारतीय सीमा में मालवाहक ट्रकों की एक लंबी कतार लग गयी। जिसको देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर ट्रकों के लंबी कतार को कम करने के लिए कस्टम कार्यालय रात्रि 12:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया।
यह निर्णय दिनांक 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक के लिए लिया गया है ।
इस संबंध में जब सोनौली कस्टम अधिक्षक सुधीर त्यागी से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनो केे जाम की समस्या को देखते हुए अब 3 दिन और समय बढा दिया गया है। इन तीन दिनो में मालवाहक ट्रकों की लंबी कतार कम हो जायेगी तो कस्टम पुनः पिछले दिनों की तरह रात्रि 10:00 बजे तक ही खुलेगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि मालवाहक वाहनो के जाम की समस्याएं बढ़ गई हैं । जाम की समस्या निजात के लिए ही यह निर्णय लिया गया है।