ठंड व कोहरे की दस्तक से राहगीरों की सांसत, किसानों को राहत
ठंड व कोहरे की दस्तक से राहगीरों की सांसत, किसानों को राहत
आईएनन्यूज, नौतनवा :
हिमालय की तलहट़ी में बसे पूर्वांचल के तराई बेल्ट में शुक्रवार को ठंड़ व कोहरे ने दस्तक दी। नौतनवा व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही भगवान भास्कर बादलों व कोहरे के बीच छुपे रहे। रह रह कर चल रहे पछुवा पवन के झोंकों ने ठिठुरन बढ़ा दी। लोगों को अलाव की दरकार पड़ गयी।
कोहरे व ठंड ने राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी है। दृष्यता कम होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-२४ समेत नौतनवा-ठूठ़ीबारी मार्ग, नौतनवा-खनुआ मार्ग, रतनपुर-खोरिया मार्ग खतरे से भर गया है। यहां तनिक भी चूक हादसे में तब्दील होते रहते हैं, कोहरे से हादसे की संभावना बढ़ गयी है।
किसानों के लिये यह ठंड़ व कोहरा राहत देने वाला है। गेहूं की फसल के लिये कोहरा संजीवनी के समान है। पिछ़ले दिनों हुई तेज धूप से किसान चिंतित रहे, गेहूं बुआई व सिंचाई के बाद खेत से नमी जाने की स्थिति आ गयी थी। कोहरे ने राहत दे दी है।