सड़क पर उतरे खैराटी के ग्रामीण, नौतनवा तहसील पर किया प्रदर्शन
सड़क पर उतरे खैराटी के ग्रामीण, नौतनवा तहसील पर किया प्रदर्शन
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के खैराटी गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष शुक्रवार को सड़क पर उतर गये। गांव में कोटा बहाली की मांग को लेकर सभी गांव से तहसील परिसर तक करीब चार किलोमीटर पैदल आये। प्रशासन पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। चेतावनी भरा ज्ञापन पत्र एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर को सौंपा।
ग्रामीण प्रदीप राय, जोगिंदर यादव, बाबू लाल,उमेश गौड़, पारस नाथ गुप्ता,अनिल गुप्ता, बाबू लाल, ध्रुप कुमार सरफुद्दीन,जमील,अविदा खातुन,लीलावती,सैला देवी आदि का कहना है कि उनके गांव का मूल कोट़ा वर्षों से निलंबित कर लोधसी गांव के कोटे संबद्ध कर दिया गया है। जो कि उनके गांव से दूर है। ग्रामीणों को राशन या मिट्टी का तेल लेने के लिये काफी दूर जाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि यदि प्रशासन गांव में पुराना कोटा नहीं बहाल कर पा रहा, तो नये कोटे को स्थापित करे।