सोनौली में अतिक्रमण और वाहनो की जाम को लेकर जागरूकता
सोनौली में अतिक्रमण और वाहनो की जाम को लेकर जागरूकता ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
सोनौली कस्बे में वाहनो की जाम और अतिक्रमण को लेकर व्यापारियो के साथ स्थानीय प्रशासन प्रशासन ने घंटो मंथन किया। और नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए कई सुझावो के साथ व्यापारी पुलिस सड़क पर उतर कर दुकानदारो को जागरुक किया।
शुक्रवार की दोपहर को कस्वे के एक होटल में सोनौली पुलिस ने कस्वे मे जाम और दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आहूत किया ।
जिसमे सोर्नौली के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी तथा व्यापारी नेता एवं सदस्य गण सरीक रहे। व्यापारियो से
प्रभारी कोतवाल सोनौली द्वारा अपील किया गया कि व्यापारी अपने बोर्ड बैनर नाली के अन्दर रखे ताकि अतिक्रमण से बचा जा सके और यात्रियो को असुविधा न हो। बैठक के तत्काल बाद ही पुलिस चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के साथ व्यापारीयो ने संयुक्त रुप से कस्बे में भ्रमण कर दुकानदारो को सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए दुकानकारो को जागरुक किया ।
बैठक में मुख्य रुप से सोनौली नगर पंचायत के प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी प्रभारी कोतवाल सोनौली राजेश कुमार सुवाष जायसवाल विजय रौनियार भुअर नायक जगदीश जायसवाल आमीर आलम प्रताप मद्देशिया विनय यादव राज कुमार आलोक जोशी बेचन प्रसाद अष्टभुजा मिश्र
चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायन तिवारी आदि लोग रहे।