पुलिस मुठभेंड़,तीन शातिर लुटेरों गिरफ्तार ,दोे फरार
पुलिस मुठभेंड़,तीन शातिर लुटेरों गिरफ्तार ,दोे फरार
आईएन न्यूज़ डेस्क गोरखपुर
गोविन्द कुशवाहा/जफर खान
गोरखपुर/शहर में लूट छिनैती डकैती को अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम करने वाले अपराधियो को शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और क्षेत्रधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शाहपुर पुलिस को पता चला की कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ना चाहा तो अपराधियो ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिसिया मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियो को पकड़ने मेे सफलता मिली है। जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गये।पकड़े गये तीनो अभियुक्तो पर शाहपुर थाना में पहले से कई मुकदमे दर्ज है।इनके पास से पुलिस ने लूटी गई 13 मोबाईल,3 तमंचा,3 जिन्दा खोखा,3 कारतूस और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
पकड़े गये अभ्युक्तो में संदीप कुमार लोगो के आँखों में धूल झोंकने के लिए मोबाईल की दुकान पर काम करता था।और समीर अपने मामा के पास रह कर इन घटनाओं को अंजाम देता था।जबकि संदीप निषाद भी इनके साथ मिलकर इन घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहता था।पुलिस ने बताया कि दोनों फरार अपराधियो पर पहले से ही गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी और जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।