अज्ञात वाहन की ठोकर से वाइक सवार युवक की मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से वाइक सवार युवक की मौत।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के चन्डीथान के पास सोनौली से गोखपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस से जजू अग्रहरी पुत्र प्रहलाद अग्रहरी उम्र 24 वर्ष निवासी गाधी नगर नौतनवा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
बताते चले की जजू फरेन्दा किसी काम से गया था और अपने घर शाम को लौट शहा था अभी वह नौतनवा के चंडीथान के पास पहुचा ही था की अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
इस संबंध नौतनवा थाना प्रभारी का कहना है। कि लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।अज्ञात वाहन की तलाश हो रही है।