सोनौली–पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के गुर्गों ने 3 को पीटकर किया अधमरा
सोनौली–पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के गुर्गों ने 3 को पीटकर किया अधमरा ।
सोनौली में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हरिशंकर तिवारी के विरोध में लगे नारे।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली कस्वे में स्थित पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के छावनी के गुर्गो ने सोनौली के तीन युवको पीटकर अधमरा कर दिया सोनौली के नागरिक सड़क पर उतर गयी है। नागरिको ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छावनी के सामने चक्का जाम कर दिया है।।
सोनौली छावनी पर पुलिस का छापा, छावनी से एक गुर्गा गिरफ्तार। पूर्व मंत्री के विरोध में लगे नारे। चक्का जाम जारी ।