नौतनवा के डंडा नदी मे डूबकर युवक की मौत –
डंडा नदी मे डूबकर युवक की मौत —
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
डंडा नदी में डूबने से नौतनवा के गौतमबुध नगर निवासी 20 वर्षीय राजेश की मौत हो गयी ।
बताया जाता है कि राजोश रविवार से ही गायब था । डँडा नदी मे नहाते समय डूब कर मौत हो गई। सैसा लोगो का कहना है । मौत की सुचना मिलते ही एसओ रामायण यादव व चौकी प्रभारी नौतनवा शिव शंकर तिवारी मौके पर पहुँच कर नदी से राजेश की लाश निकलवाया और लाश को पीएम के लिए भेज दिया है ।