पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के गुर्गो के विरोध में अत्तर राष्ट्रीय राज मार्ग घंटो जाम ।
पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के गुर्गो के विरोध में अत्तर राष्ट्रीय राज मार्ग घंटो जाम ।
गुन्डा टैक्स वसूली का विरोध करने वाले तीन युवको को गुर्गों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा हरिशंकर तिवारी के विरोध में लगे नारे।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
सोनौली कस्वे में स्थित पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के छावनी के गुर्गो ने गुंडा टैक्स वसूली का विरोध वाले सोनौली के तीन युवको को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा और अधमरा कर दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर दो को गिरफ्तार लिया है।शनिवार की दोपहर को सोनौली कस्वे के दो युवक राजू पटवा ,कृष्णा पटवा कस्वे के भारतीय स्टेट बैक शाखा में किसी कार्य से गये थे कार्य न होने के कारण अपने बाइक से जैसे ही बैक से परिसर बाहर निकलना चाहा कुछ लोगो ने उन्हे घेर लिया और बैक में बाइक से आने के बदले 20 रुपये स्टैन्ड मागने लगा।
विरोध करने पर उसे दौड़ा कर पीटने लगे छुड़ाने पहुचे उसके छोटे भाई अनिल पटवा को भी बुरी तरह पीटा। इस दौरान युवक तीनो को खीचकर पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के छावनी में ले जाने लगे। यह ताडंव आधा घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलता रहा।
कबीना मंत्री के गुगों के विरोध में आक्रोशित सोनौली के नागरिक सड़क पर उतर गये । नागरिको ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छावनी के सामने चक्का जाम कर दिया । मौके पर दल बल के साथ पहुची सोनौली पुलिस ने छावनी में छिपे गुर्गो में दो को गिरफ्तार का लिया।आक्रोशित लोगो ने राष्ट्रीय
राजमार्ग घंटो जाम कर
पूर्व मंत्री के विरोध में नारा लगाया।
इस सबंध में सीओ नौतनवा सुरेश कुमार रवि ने बताया कि दो युवको को पकड़ा गया है तहरीर मिलते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।