सोनौली: दबंगों द्वारा पीटे लोगों में हिंदू युवा वाहिनी का नगर उपाध्यक्ष भी।
सोनौली: दबंगों द्वारा पीटे लोगों में हिंदू युवा वाहिनी का नगर उपाध्यक्ष भी।
आईएनन्यूज, सोनौली:
पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के गुर्गे द्वारा जिन तीन युवको को गुंडा टैक्स वसूली का मुखालफत करने के कारण सोनौली स्थित पूर्व मंत्री के छावनी के सामने दौड़ा दौड़ा का पीटा गया उन तीनो युवको में राजू पटवा सोनौली का हिन्दू युवा वाहिनी का नगर उपाध्यक्ष है जब कि दो अन्य वाहिनी के शक्रिय कार्यकर्ता है।
इस घटना को लेकर वाहिनी के कार्यकर्ताओ में आक्रोश उत्पन्न गया । आक्रोशित कार्यकर्ता कुछ करते इसके पहले पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी ।
खबर मिलते ही वाहिनी के जिलाध्पक्ष महराजगंज नरसिंह पाण्डेय सोनौली कोतवाली पहुचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।