सोनौली -पूर्व कबीना मंत्री के गुर्गो खिलाफ मुकदमा दर्ज,चार फरार, दो गिरफ्तार
सोनौली -पूर्व कबीना मंत्री के गुर्गो खिलाफ मुकदमा दर्ज,चार फरार, दो गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क ;
सोनौली कस्वे में स्थित पूर्व शनिवार की दोपहर को कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के छावनी के गुर्गो ने गुंडा टैक्स वसूली का विरोध वाले सोनौली के तीन युवको को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा और अधमरा कर दिया।
उक्त घटना में सोनौली पुलिस ने घायल कृष्णा पटवा पुत्र परमेश्वर के तहरीर पर दो नमजद समेत 6 के खिलाफ बलवा समेत कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि अन्य अभियुक्तो की तलास जारी है।