सुनार को गोली मारकर ज्वैलरी लुटा
सुनार को गोली मारकर ज्वैलरी लुटा
आईएन न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली।
दिल्ली के नए बने सुरक्षित माने जाने वाले द्वारका जिले में रात को गोली मारकर बदमाशों ने एक सुनार से जेवरात ओर नगदी सेभर बेग को लेकर रफूचक्कर हो गए।
छावला थानान्तर्गत गोयला डेरी में ज्वेलरी की दुकान बंद करके घर लौट रहे ज्वेलर्स को रास्ते मे द्वारका इलाके में गन प्वाइंट पर लूटने की कोशिश की लेकिन ज्वेलर्स द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर्स को गोली मारी ओर ज्वेलरी तथा नगदी से भरा बैग छीनकर आराम से रफूचक्कर हो गए, द्वारका पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों ने फूटेज तलाश रही हैं, गौरतलब है कि कल ही द्वारका सेक्टर 11 के स्पोर्ट्स क्लब में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमुल्य पटनायक ने प्रहरी नामक समारोह का सुभारम्भ किया था, बदमाशो ने कल ही द्वारका पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दिया।