नेपाल: भैरहवा से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली यात्री जहाज निरस्त ।
नेपाल: भैरहवा से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली यात्री जहाज निरस्त ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भैरहवा के गौतम बुद्ध एअरपोर्ट से यात्री उड़ान भरने वाली सभी जहाज मौसम खराब होने के कारण निरस्त होने की खबर है।
रविवार को भैरहवा से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली सभी
यात्री जहाज कैसिंल हो गया ।
कारण मौसम खराब होना बताया गया है। भैरहवा गौतम बुद्ध एयर पोर्ट से प्रतिदिन 6 यात्री जहाज काठमांडू के लिए उड़ान भरती है। यही जहाज काठमांडू से भैरहवा के लिए आती है।
समाचार लिरवे जाने तक दोपहर को एक जहाज की यात्रा कैसिंल होने की खबर थी।
अक्त आशय की जानकारी भैरहवा एयरपोर्ट से प्राप्त हुए है।