महराजगंज-भाजपा की जीत पर पटाखे फूटे,मिठांइयां बटीं ।
महराजगंज-भाजपा की जीत पर पटाखे फूटे,मिठांइयां बटीं ।
आई एन नूज नौतनवा डेस्क :
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा ।
सोमवार की दोपहर को जिला पंचायत परिसर में स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं एक दूसरों को मिठाई खिलाते हुए बधाईयां दी । कैंप कार्यालय से कार्यकर्ताओं का एक जत्था जुलूस की शक्ल में अस्पताल चौराहे पर पहुंचकर जमकर आतिशबाजी की ।
मोदी, योगी, एवं भाजपा जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा । कार्यकर्ताओं का कारवां आगे जनता चौक पहुंच कर वहां पर भी जमकर आतिशबाजी की ।
जश्न के जुलूस में यातायात व्यवस्था भी कुछ देर के लिए बाधित रहा I
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, नगर संयोजक अजय सिंह, बच्चू लाल चौरसिया ,दुर्गा मद्धेशिया, दीपक मिश्रा , गोपाल सोनकर ,विनोद कुमार गौड़ ,विनय तिवारी, विजय मिश्रा, नरेंद्र सिंह, चंदन चौधरी ,सुभाष वर्मा, सुनील गौतम, अजय अग्रहरि ,संघर्ष गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।