नौतनवा: कल बुलाई गयी नपा बोर्ड़ बैठ़क के खिलाफ मुख़र हुये बागी सभासद
नौतनवा: कल बुलाई गयी नपा बोर्ड़ बैठ़क के खिलाफ मुख़र हुये बागी सभासद
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा नगरपालिका परिषद में चेयरमैन गुड्डू खान व पंद्रह सभासदों के बीच बनामियत जारी है। चेयरमैन द्वारा मंगलवार को आहूत की गयी बोर्ड बैठ़क को पंद्रह सभासद असंवैधानिक बताते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री समेत कई आलाअधिकारियों व अधिशासी अधिकारी के पास पत्र भेजें हैं। सभासदों की मांग है कि बिना उनके शपथग्रहण के बोर्ड बैठ़क कैसे बुलाई गयी। सभासंदों ने भेजे गये शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि यह बैठ़क कुछ़ फर्जी भुगतान कराने के मद्द्देनजर बुलाई गयी है।
अपने शपथ लेने के बावत पंद्रहो सभासदों ने यह बताया कि वह नपा कार्यालय में सादे व कम खर्चीले शपथग्रहण के पक्षधर थे। मगर ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने बेमतलब खर्च भरे शपथ ग्रहण का हिस्सा बनने से बहिष्कार कर दिया। अब नपा अध्यक्ष मात्र दस सभासदों को लेकर बोर्ड़ की बैठ़क करने का प्रयास कर रहे हैं। यह सरासर मनमाना पूर्ण रवैया है।