नेपाली ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला ।
नेपाली ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली के दो सौ मीटर दूर सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक 30 वर्षीय बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आने से ट्रक का अगला पहिया व्यक्ति के शरीर पर चढ़ गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा इलाज हेतु ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नेपाल के रुपंदेही जिला के ग्राम आनंद वन निवासी 30 वर्षीय गणेश कुमार सोमवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे नौतनवा से सोनौली की तरफ कहीं जा रहे थे अभी वह कोतवाली के समीप पहुंचे ही थे कि आगे चल रही एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के चपेट में आ गए और ट्रक का अगला पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने घायल युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।