लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में घुसा तेंदुआ,दो को किया घायल
लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में घुसा तेंदुआ,दो को किया घायल
आईएनन्यूज, नौतनवा:
सोहगीबरवा बरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल से भटक कर लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में घुसे तेंदुए ने मंगलवार को अफरा-तफरी मचा दी है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ एक घर में घुसा हुआ है। जिसे निकालने का प्रयास जारी है। वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गयी है। तेंदुए के हमले से दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
घने कोहरे के कारण तेंदुआ गांव की तरफ भट़क आया है। गांव में तेंदूए की खबर से आस पास के गांव के लोग भी भीड़ व तमाशबीन के रुप में लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में जुटे हैं। पुलिस ग्रामीणों को शोर शराबा न करने की हिदायत देते हुए तेंदुए के पकड़ने के सहयोग में जुटी है।