नमकीन फैक्ट्री में ब्लास्ट, १२ की मौत, मृतकों में सिद्धार्थनगर जिले के भी निवासी
नमकीन फैक्ट्री में ब्लास्ट, १२ की मौत, मृतकों में सिद्धार्थनगर जिले के भी निवासी
आईएनन्यूज, मुंबई:
मुंबई के साकीनाका इलाके में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में सोमवार की देर रात ब्लास्ट के बाद आग लगने से उसमे सो रहे १२ मजदूरों की जलने से मौत हो गयी। ब्लास्ट फैक्ट्री में रखे घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से हुआ बताया जा रहा है। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है।
साकीनाका पुलिस का बताना है कि मृतकों में कुछ़ की पहचान हुई है। जो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के हैं। उनके परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।