नौतनवा: बोर्ड की बैठ़क में नहीं पहुंचे पंद्रह सभासद, बागी सुर रहा जारी
नौतनवा: बोर्ड की बैठ़क में नहीं पहुंचे पंद्रह सभासद, बागी सुर रहा जारी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका बोर्ड का विरोध करने वाले 15 नवनिर्वाचित सभासद बोर्ड की पहली बैठक में सरीक नहीं हुए । उनका बागी सुर जारी रहा।
मंगलवार की दोपहर को नगर पालिका परिषद नौतनवा के बोर्ड की बैठक में दस सभासद नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा आहुत बैठक में शामिल हुए।
बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुङ्डू खान ने सभी सभासदगणो को बधाई दी और उनसे अपने वार्ड की समस्या तथा विकास हेतु प्रस्ताव मागां ।
स्मरण रहे कि नौतनवा नपा के 25 सभासदो में से दस सभासदो ने सपथ लिया जब कि 15 सभासद अब तक सपथ नही लिये। इन सभासदो को अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र राव तथा चेयरमैन द्वारा आज विधिक रुप से सपथ दिलाने का निर्णय लिया गया था। और सभी 15 बागी सभासदो को पालिका द्वारा विधिक रुप से सपथ दिलाने हेतू सूचना भी किया गया था। उसके बावजूद बागी सभासद बोर्ड की पहली बैठक में सरीक नही हुए। जब कि दस सभासदो में मुख्य रुप से उर्मिला देवी , रमवृक्ष , किस्माती देवी , अमित यादव, मोहम्मद शकील ,गुलाम अशरफ ,सावित्री जायसवाल , कुमकुम चौहान, बृजेश मणि निर्दल ,शाहनवाज़ खान उपस्थित रहे ।