एनएचआई और बिजली विभाग के अधिकारियों पर बिफरे सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि
एनएचआई और बिजली विभाग के अधिकारियों पर बिफरे सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि
आई एन न्यूज सोर्नौली डेस्क;
सोनौली कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नाला सफाई में आ रहे अवरोध के कारण कस्बे के तमाम व्यापारियों के घरो में नाले के भर रहे गंदे पानी से व्यापारी खासा परेशान है।
बुधवार को व्यापारियों ने सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत
किया जिसको चेयरमैन सोनौली ने काफी गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर समस्याओं को देखा और उसके निस्तारण के लिए सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी संबधित अधिकारियों पर बिफर पड़े। तत्काल बिजली विभाग और एनएचआई के अधिकारियो की बैठक बुलाया और कहा कि आज किसी भी दशा में इस समस्या का समाधान हो जाना है। जिस पर विजली विजली विभाग के जेई ने नाले पर गड़े पोल को चिन्हित किया।
श्री त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर जनसमस्या के प्रति कोई प्रशासनिक लापरवाही हुई, तो कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जायेगा।
इस मौके पर नगर के तमाम सभासद और व्यापारीगण उपस्थित रहे।