नेपाल: सुपर गैस प्लान्ट में लगी भीषण आग, दो की मृत्यु, दर्जनो के झुलसने की संभावना
नेपाल: सुपर गैस प्लान्ट में लगी भीषण आग दो की मृत्यु दर्जनो के झुलसने की संभावना ।
आई एन न्यूज वीरगंज नेपाल:
बीरगंज के भवानीपुर में स्थित एक उद्योग में सुबह ६ बजे से गैस भण्डारण टंकी से गैस लिक होने से आग लगा हुआ है।
प्राप्त खबरो अनुसार आग नियन्त्रण के लिए पहुंचा दमकल भी जल गया। बरुणयन्त्र जलने के बाद आग पर काबू पाने का सारा प्रयास विफल हो गया ।
उक्त घटना में दो ब्यक्तियो की मृत्यु हो गयी है।
दमकल लेकर गए ६ कर्मीयो में से दो मधुसूदन और यादव अधिकारी का मृत्यु हो गया।
ऐसा पुलिस का कहना है। आग में मृतको की संख्या दस तक पहुंचने की संभावना है।
अभी तक ६ लोग जलने से घायल हुए है। घायल कर्मचारी अमिका पटेल और सुरक्षा गार्ड संदीप का नेपाल के वीरगञ्ज हेल्थ केयर अस्पताल में उपचार हो रहा है।
विश्वकर्मा सिमेन्ट उद्योग के पास स्थित उक्त प्लान्ट के अन्दर रखे गये सभी गैस बुलेट भी जलकर नष्ट हो गए है।
बुलेट से गैस प्लान्ट में भरने के क्रम में लीक होने से आग लग गया, सशस्त्र पुलिस बल के उपरीक्षक शान्तिकुमार कार्की ने बताया कि उद्योग का प्लान्ट गांव से एक किलोमिटर दूर होने के कारण स्थानीय वासी काफी आतंकित है। पुलिस ने स्थानीय लोगो को आग से पाच सौ मीटर दूर रोके रखा है और गांव भी खाली करा दिया गया है।
आग बुझाने का प्रयास का रहे दो पानी टंकी और पांच पानी टैंकर के जलने की ख़बर है। आग जलने के धुँए से आसपास का पूरा इलाका धुँए के गुब्बार से भरा हुआ है। एहतियातन बीरगंज के स्कूल बंद कर दिए गए है।
बताया गया है कि सात वर्ष पहले शुरू हुआ उद्योग अवुलेश अन्सारी का है। अवुलेश अनसारी वीरगञ्ज हेल्थ केयर हस्पिटल के सञ्चालक भी है।