नौतनवा:गरीबो को मिला कम्बल तो दी लाखो दुआए

नौतनवा:गरीबो को मिला कम्बल तो दी लाखो दुआए

नौतनवा:गरीबो को मिला कम्बल तो दी लाखो दुआए।
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा :

नौतनवा:गरीबो को मिला कम्बल तो दी लाखो दुआए

सीमावर्ती क्षेत्र में एका एक बढे ठन्ड़ व बर्फीली हवा चलने से गरीब निरीह बुजुर्ग महिला पुरूष काफी परेशान रहे । जिसको देखते हुए बुधवार को नौतनवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गुड्डु खान ने नौतनवा के पात्र व गरीब 350 महिला व पुरुष को शाल,कम्बल ओढ़ाकर इस गलन भर ठंडी से राहत दिलायी । तो उन्हे लाखो दुआए दी। शाल कम्बल पाने की जितनी खुशी बुजुर्गों में थी । उससे कही ज्यादा शाल ओढते वक्त चेयरमैन गुड्डु खान को महसूस हो रही थी ।
इस मौके पर गुड्डू खान ने गरीबों से कहा कि हमे आपको शाल व कम्बल देखकर जितनी खुशी हो रही है उसे हम शब्दो मे बयान नही कर सकते । हमे आपके आशीर्वाद और स्नेह की जरूरत है । हमे इस काबिल बनाये रखिये की हम आप के निरन्तर आजीवन सेवा करते रहे । और आपका आशीर्वाद स्नेह मिलता रहे ।
इस अवसर पर बन्टी पांडेय,शाहनवाज खान,धीरेंद्र सागर,भानु कुमार,बृजेश मणि, गुड्डु अंसारी,अमित यादव,मोहम्मद शकिल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे