सोनौली नपं बोर्ड की बैठ़क आज, हंगामे पर सबकी नज़र
सोनौली नपं बोर्ड की बैठ़क आज, हंगामे पर सबकी नज़र
आईएनन्यूज, सोनौली:
सोनौली नगरपंचायत बोर्ड की पहली बैठ़क आज होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा व प्रस्तावों पर विचार विमर्श होगा।
मगर नौतनवा नपा बोर्ड में सभासदों की बगावत को देखते हुये। सोनौली बोर्ड बैठ़क पर भी लोगों की निगाह है, कि कहीं यहां भी कोई हंगामा तो नहीं खड़ा होगा। फिलहाल तो ईओ और नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि यह कह रहे हैं। सोनौली में सबके बीच आपसी समन्वय है। यहां नौतनवा जैसी कोई बात नहीं है। मगर कुछ़ सियासी गलियारों में यह चर्चा सुगबुगाने लगी है कि सोनौली में भी खेमेबाजी के आसार हैं। अब तमाम चर्चाओं की हक़ीकत क्या है,यह तो बैठ़क के बाद ही पता चलेगा, और यह भी सोनौली के किसी भी वार्ड़ सदस्य ने अब तक बगावत जैसा कोई बयान नहीं दिया है। सोनौली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक गुरुवार दोपहर 12 बजे कार्यालय पर आहुत की गयी हैं। बैठक में सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी तथा अधिशाषी अधिकारी सहित सभी सभासद गण सरीक रहेंगे।