सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क

सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क

सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क

सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क
पांच वर्ष में नंप रचेगा इतिहास–सुधीर त्रिपाठी ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नवगठित नगर पंचायत सोनौली के बोर्ड की पहली बैठक शांति प्रिय ठंग से समपंन्न हुआ ।
बैठक में सर्व प्रथम सभासद अफरोज खान ने सपथ लिया। उसके उपरान्त बोर्ड की बैठक प्रारम्भ हुआ। बोर्ड के बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी ने किया और आघिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने सभासद गणो को उनके अधिकार और कर्तव्यो से बोध कराया । विकाश पर चर्चा के बाद प्रथम प्रस्ताव के रुप में सभी सभासदगणो ने अपने अपने वार्ड से तीन-तीन सड़क और नाली के निर्माण का प्रस्ताव दिया। साथ ही बिजली पानी और पालिका के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने पर आम सहमति बनी। सभासद वार्ड न01- अम्बेडकर नगर – अतिराजी देवी02- चंद्रशेखर नगर- विनोद कुमार03-शास्रीनागर- मान्ती देवी

सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क
04- माधवरामनगर- अफरोज खान05-गौतमबुद्धनगर- सुरेन्द्र विश्वकर्मा06-गांधीनगर- गुफरान खान07-राहुलनगर- प्रियंका यादव08-सिद्धार्थनगर- राधेश्याम
09-सुभाषनगर- करामहुसैन
10- जानकीनगर- चिनकी देवी
11-वाल्मिकी नगर- सबनम
12- घनश्याम नगर- अमीर आलम13-बिस्मिलनगर- प्रदीप नायक14-लोहियानगर- निजामुद्दीन खान ने सभी प्रस्ताव का ताली बजाकर स्वागत किया।
बोर्ड बैठक के उपरान्त पत्तकारो से वार्ता के दौरान नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विकास है।सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए । हमें आवश्यक संसाधनो की अवश्यकता है। बीमार गरीब निरीह लोगों के लिए एक एंबुलेंस की आवश्यकता। सभी वार्डों में रोशनी पहुचायेंगे,जंहा काफी दिनो से अंधेरा है।

सोनौली: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई नपं बोर्ड़ की बैठ़क
उन्होंने सोनौली पंचायत के प्रति अभार प्रकट करते हुए कहा कि उ०प्र० में सोनौली ना०प० एक इतिहास रचेगा आज यहा सभासदो ने विकास के मुद्दे पर एक जुटता दिखाते हुए यह सिद्ध का दिया है।पांच वर्ष में सोर्नौली नगरपंचायत विकास का इतिहास रचेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे