,,,और फिर आपस में भिड़ गये लक्ष्मीपुर के दो चिकित्सक

,,,और फिर आपस में भिड़ गये लक्ष्मीपुर के दो चिकित्सक

,,,और फिर आपस में भिड़ गये लक्ष्मीपुर के दो चिकित्सक

,,,और फिर आपस में भिड़ गये लक्ष्मीपुर के दो चिकित्सक

आईएनन्यूज, नौतनवा(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)

लक्ष्मीपुर सीएचसी पर तैनात दो संविदा चिकित्सकों की लड़ाई अब सरे आम होती जा रही है। कुछ़ दिन पूर्व यही दो चिकित्सक नौतनवा में भी भिड़े थे। दो बार कथित हाथापाई की बात हुई थी। मामला नौतनवा थाना तक भी पहुंचा। चिकित्सक जैसे बुद्धिजीवी वर्ग को आमने सामने देख नौतनवा पुलिस भी हैरत में रही। हाल-फिलहाल दोनों को विवाद न करने की नसीहत दी।
बुधवार को अस्पताल पर फिर दोनों चिकित्सक आमने सामने आ गये। मामला दिन प्रतिदिन तल्ख होता जा रहा है।
बड़ा सवाल यह कि दोनों चिकित्सकों में विवाद किस बात का है। इसका पुख्ता जवाब कहीं से मिलता नज़र नहीं आ रहा है। विवाद करने वाले दोनों चिकित्सकों की अलग-अलग राग अलापी है। जो कि कहीं न कहीं प्रेम संबधों के इर्द-गिर्द या फिर उसके विरोध के इर्द-गिर्द संकेत कर रही है। जिससे चर्चा भी लोग तरह तरह के कर रहे हैं। कोई “एक फूल दो माली” के तर्ज पर चर्चा गांठ रहा है। तो कोई “जलन” विषय बता रहा । मगर कोई यह नहीं बता पा रहा है कि “फूल” कौन है, “माली” कौन है, या किसकी किससे जलन है। रोचक मामला है, और कुछ़ कुछ़ अंडरस्टुड़ भी। इसी लिये इस विवाद पर कोई भी कुछ़ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है।
फिलहाल जो भी, मामला अब गंभीरता की तरफ जाता प्रतीत हो रहा है। पुलिस को भी चाहिए कि मामले में गंभीरता से दखल दे कर बार बार आन व मान लगाकर सामने आ रहे चिकित्सकों के मूल विवाद को शांत कराए। क्योंकि चिकित्सकों का खूलेआम हाथापाई करना, समाज में एक गलत संदेश प्रेषित करेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे