क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

आई एन न्यूज, नौतनवा डेस्क:
क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा के प्रांगण में बुधवार को धूमधाम के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, सभी ने प्रभु यीशू को याद किया और उनके जन्म दिन को एक पर्व की तरह मनाया।

क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
मुख्य अतिथि गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि के रूप में टी० राजेश पाल (डिप्युटी कमांडेंड SSB) भी यीशू के इस पर्व आयोजन का हिस्सा बने। छोटे छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में फादर संतोष ने प्रभू यीशु के दिए उपदेश को पढ़कर सुनाए और दिन में हुई खेलकूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

क्राइस्ट द किंग स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा मनीषा मिश्रा ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम की शोभा पूर्व चेयरमैन नायला खान, सिस्टर ग्रेसी सुन्दर सिस्टर लीमा प्रधानाचार्, क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल के फादर मैथ्यू,राजकुमार अग्रहरी, सच्चिदानंद पाण्डेय, धीरेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, बीएल यादव, जनार्दन राय आदि ने सरीक होकर बढाया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे