नौतनवा के बचपन ने खूब लूटी वाहवाही ।
नौतनवा के बचपन ने खूब लूटी वाहवाही ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल एवं एचपीएस परिवार ने एक साथ इस वर्ष का अंतिम वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया।
गुरुवार को नौतनवा कस्वे के एक मैरेज हाल में क्रिसमस डे पर
आयोजित कार्यक्रम में बच्चो के लिए आज का दिन मस्ती भरा दिन रहा। इस मौके पर बच्चो ने कई तरह के प्रोग्राम प्रस्तुत कर सबकी सराहना बटोरी । उक्त कार्यक्रर्मो के बीच एक छोटा सा एक और कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे बच्चो और शिक्षको में रद्दी न्यूज पेपर से बहुत सारा उपयोगी चीजे बनाकर प्रस्तुत किया गया साथ ही बच्चो ने सेन्टा बनकर सबको मिठाइया बाटी और बधाई दी।
कार्यक्रम में हर उम्र के लोगो का पूरा ध्यान रखा गया था और सबकी थोड़ी थोड़ी झलक थी।
बेटियो ने एक इमोशनल प्रोग्राम प्रस्तुत कर सबकी आरवें नम होने के लिए विवश हो गयी। रद्दी पेपर से ड्रेस बनाकर रैम्प कराया और ऐसे कई नये प्रोग्राम अभिवावक के लिस एक संदेश था।
अंत में डाईरेक्टर एण्ड चीफ बीरेन्द्र तिपाठी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाए दी और उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन का एक माल लक्ष्य बच्चो के विकास तथा उनके आत्म विशवास को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया।
अतिथियो में मुख्य रूप से गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा, सुधी त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली,पूर्व चेयरमैन नायला खान, विजय श्रीवास्तव,बंटी पांडेय सहित भारी संख्या अभिवावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।