हरिशंकर तिवारी के सोनौली छावनी पर पुलिस का छ़ापा, तीन हिरासत में।
हरिशंकर तिवारी के सोनौली छावनी पर पुलिस का छ़ापा, तीन हिरासत में।
आईएनन्यूज,सोनौली डेस्क:
पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी के सोनौली स्थित छ़ावनी पर गुरुवार की शाम पुलिस ने छ़ापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पिछ़ले दिनों हुए स्टैंड़ वसूली व विधायक अमनमणि त्रिपाठी की शंका से जुड़ा बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी निचलौल रण विजय सिंह सोनौली,बरगदवा,नौतनवा के पुलिस बल ने छ़ापेमारी की। विशाल,मिलन और अर्जुन नामक लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की यह छ़ापेमारी चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने विधान सभा में यह बात कही थी कि उन्हें पंडित हरिशंकर तिवारी से जान का खतरा है।